मुख्यपृष्ठनए समाचारदो साल से बंद पड़े ईंट भट्ठे पर मिला दो मासूम बच्चों...

दो साल से बंद पड़े ईंट भट्ठे पर मिला दो मासूम बच्चों का शव…पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य…खोजी कुत्ते की ली गई मदद

-अपर पुलिस अधीक्षक बोले-मिले अहम सुराग, जल्द होगा खुलासा

सामना संवाददाता / भदोही

बंद पड़े एक ईंट भट्ठे के पास अर्ध निर्मित कमरे में दो मासूम बच्चों के शव गुरुवार को बरामद हुए। शव दो से तीन दिन पुराने हो सकते हैं, जबकि बच्चों की उम्र करीबन पांच से सात वर्ष बताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह के अनुसार, भदोही कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव की यह घटना है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। अभी तक बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के खुलासे के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली गई है।
घटना के बाद भदोही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और खोजी डॉग स्क्वायड की मदद और फॉरेनसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर लिया है। फिलहाल, अभी तक बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस के पास अहम सुराग लगे हैं। इस घटना का पुलिस जल्द खुलासा करेगी।

अन्य समाचार