राजेश सरकार / प्रयागराज
किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर रविवार को अखाड़े में हमला हुआ। हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमले को लेकर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर सवाल करती थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हिमांगी सखी पर हमला करने वाले फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे। हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 8 स्थित अखाड़े के कैंप का मामला। हमले को लेकर अभी तक अधिकारियों का पक्ष सामने नहीं आई।