मुख्यपृष्ठनए समाचारलाडले भाइयों ने किया लाडली बहनों से छल

लाडले भाइयों ने किया लाडली बहनों से छल

-५ महीने की किस्त को ले लिया वापस

-महायुति ने बढ़ाई महिलाओं की टेंशन

-सरकार के खिलाफ भड़का आक्रोश

सामना संवाददाता / मुंबई

महायुति सरकार ने लाडली बहनों के टेंशन को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके तहत महिलाओं के भरे गए आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू की गई है। मौजूदा सरकार में शामिल लाडले भाइयों ने धुले की एक लाडली बहन से छल करते हुए योजना के तहत खाते में भेजी गई पांच किस्तों की राशि को फिर से सरकारी तिजोरी में जमा करा दिया है। सरकार के इस कृत्य के खिलाफ अब महिलाओं में आक्रोश पैदा हो गया है। उनका कहना है कि यदि फॉर्म भरते वक्त ही सभी कागजातों की जांच की गई होती तो आज यह नौबत ही नहीं आती।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत हर महिला को १,५०० रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाना था। योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं और अयोग्य लाभार्थियों को फंड मिलने की शिकायतें आ रही थीं। महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि लाडली बहन योजना के तहत अयोग्य आवेदकों की पहचान करने के लिए सभी आवेदनों की जांच की जाएगी।

अन्य समाचार