मुख्यपृष्ठनए समाचारकाशी में आस्था के बीच काल ने दी दस्तक...बाबा के दर्शन से...

काशी में आस्था के बीच काल ने दी दस्तक…बाबा के दर्शन से पहले 3 श्रद्धालुओं सहित 4 की माैत

उमेश गुप्ता / वाराणसी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन श्रद्धालु अचानक अचेत होकर गिर पड़े और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। मंदिर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर भी एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक के परिजन शव लेकर अपने-अपने घर लौट गए। मृतकों में बिहार के छपरा निवासी संजय कुमार (43), पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी (54) और दिल्ली निवासी शक्ति माथुर (63) शामिल रहे। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन पर बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी विजैन सेन की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु महाकुंभ से काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आए थे। दोपहर बाद जब वे मंदिर में कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए पहुंचे, तभी अचानक तीन श्रद्धालु गिर पड़े।
इनके साथ आए परिजन हैरान रह गए कि आखिर यह सब कैसे हुआ। सूचना मिलते ही मंदिर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को होश में लाने के लिए उनके चेहरे पर पानी डाला, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिससे मौत के सही कारण का पता नहीं चल सका। इनमें से सिर्फ सिलीगुड़ी निवासी श्रद्धालु का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और श्रद्धालुओं के बीच चिंता का माहौल बन गया है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मंदिर परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

श्रद्धालुओं की मृत्यु का खबर जांच में गलत पाया गया

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन हेतु कतार में लगे कतिपय श्रद्धालुओं की मृत्यु से संबंधित कतिपय समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित है। उक्त समाचार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी की जांच आख्या में असत्य एवं निराधार पाया गया।

अन्य समाचार