मुख्यपृष्ठनए समाचारभिवंडी में बेवड़ों की संख्या में आई कमी!.. शराब पीकर वाहन चलाने...

भिवंडी में बेवड़ों की संख्या में आई कमी!.. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या में आई ५० प्रतिशत गिरावट

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी में ३१ दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या में पिछले साल की तुलना में इस साल करीब पचास प्रतिशत की गिरावट आई है। वर्ष २०२३ में ३१ दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले १८२ बेवड़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जबकि २०२४ की ३१ दिसंबर रात मात्र ९२ बेवड़ों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई की थी।
२०२३ में ३१ दिसंबर को यातायात पुलिस ने १८२ बेवड़ों पर कार्रवाई करते हुए बतौर दंड ५६ हजार की वसूली की थी और १८२ बेवड़ो पर केस दर्ज किया है। साथ ही नियम-कानून को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वाले कई दर्जन वाहन चालकों पर भी केस दर्ज किया था। भिवंडी में नारपोली यातायात पुलिस, कोनगांव व भिवंडी शहर पुलिस सहित तीनों यातायात विभाग पुलिस द्वारा ३१ दिसंबर की रात जोरदार पुलिस बंदोबस्त किया गया था। इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान नियम कानून को ताक पर रखकर व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ९२ वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। साथ ही कानून को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शाम ७ बजे से सुबह ३ बजे तक पियक्कड़ों पर कार्रवाई के दौरान नारपोली ट्रैफिक पुलिस ने ४५, शहर ट्रैफिक पुलिस ने १६ और कोनगांव ट्रैफिक पुलिस ने ३१ पर कार्रवाई की है। यातायात पुलिस विभाग के डीसीपी ने ३१ दिसंबर की रात में नए वर्ष का स्वागत शांतिपूर्वक मनाने की अपील की थी, साथ ही उन्होंने दारू पीकर गाड़ी न चलाने के साथ वाहनों द्वारा रेसिंग न करने को भी कहा था और नियम कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई थी।

अन्य समाचार