मुख्यपृष्ठग्लैमरविवादों में दीपिका

विवादों में दीपिका

एक लंबे समय के बाद शो ‘सेलेब्रिटी मास्टर शेफ’ से वापसी करनेवाली दीपिका कक्कड़ विवादों में घिर गई हैं। खबर है कि २०२४ में अपना क्लोथिंग ब्रान्ड शुरू करनेवाली दीपिका ने शो में काम मिलते ही अपनी फैशन डिजाइनर सानिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दीपिका द्वारा बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद सानिया ने एक वीडियो जारी करते हुए दीपिका को न केवल आड़े हाथों लिया, बल्कि उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। वीडियो में सानिया ने दीपिका के मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बताया कि कैसे दसवें दिन दीपिका उनके पास आईं और यह कहकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया कि वह कोई काम नहीं कर रही हैं। सानिया ने खुलासा करते हुए कहा कि दीपिका ने एक मैसेज के जरिए उनसे कहा कि ‘मैं अपना बिजनेस बंद करने की सोच रही हूं क्योंकि मुझे एक शो मिला है। ऐसे में मैं आपको इतनी भारी सैलरी नहीं दे सकती।’

अन्य समाचार