टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने आज कल के कलाकारों को एक बड़ी सीख दी है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए दीपिका ने कहा, `देखिए यहां (मुंबई) आने से पहले मैंने दिल्ली में बहुत साल स्ट्रगल किया है। साल २००५ से मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी और २०११ में मुझे मेरा पहला ब्रेक मिला। इस दौरान मैंने थिएटर किया, काफी एक्टिंग वर्कशॉप किए। मेरे एक गुरु थे पंकज जी, उन्होंने मुझे एक बात बताई थी कि एक एक्टर को कोई शर्म नहीं होती। उसे कोई डर नहीं होता, जब वो नुक्कड़ नाटक करता है ना, तब वो सबके सामने खुलकर एक्टिंग करता है। मैंने जब भी सोशल मीडिया पर अपने आपको पेश किया, वो बतौर एक एक्टर पेश किया, मेरे डांस में भी मेरी एक्टिंग थी।’ अपने डांस पर ट्रोल होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन क्या बोलता है। जिसे देखना है, देखे जिसे नहीं देखना वह अनदेखा कर सकता है। मैं लोगों की कड़वी बातों को सीरियसली नहीं लेती।