मुख्यपृष्ठग्लैमरहाइट से खाई मात

हाइट से खाई मात

कहते हैं दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। अब इसे कपिल शर्मा के शो में ‘बुआ’ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह की किस्मत ही कहना होगा कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में बतौर हीरोइन सिलेक्ट कर लिए जाने के बावजूद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। बकौल उपासना, फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सूरज बड़जात्या ने मुझे फाइनल कर लिया था, लेकिन सलमान की एंट्री के बाद ज्यादा हाइट होने की वजह से मुझे बाहर कर दिया गया। खैर, जब ‘बुआ’ ने मजाकिया अंदाज में सूरज बड़जात्या से कहा कि आपकी वजह से मेरे हाथ से ‘मैंने प्यार किया’ निकल गई तो सूरज बड़जात्या ने हंसते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता था कि आप भाग्यश्री की तरह फिल्में छोड़ दो। अब सूरज चाहे जो भी एक्सक्यूज दें ‘बुआ’ आप किसी और से नहीं, अपनी हाइट से ही मात खा गर्इं।

अन्य समाचार

जीवन जंग