मुख्यपृष्ठनए समाचारजीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति से उनके घर जाकर मिले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति से उनके घर जाकर मिले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

-कुलाधिपति ने रक्षा मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर किया स्वागत

-इस अवसर पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से हुई राजनीतिक और ब्रज के विकास पर चर्चा

सामना संवाददाता / मथुरा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वृंदावन में स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल से उनके निवास पर जाकर उनके परिवार का हाल-चाल लिया।
देश के रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर राजनाथ सिंह वृंदावन रमणरेती में स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के जैसे ही उनके घर पहुंचे अग्रवाल एवं उनके परिवार ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर के स्वागत किया तथा स्मृति चिह्न भी भेंट किया। उल्लेखनीय है कि कई दशक से राजनाथ सिंह एवं नारायण दास अग्रवाल के मध्य पारिवारिक एवं अपनत्व के निजी और पारिवारिक संबंध है। वह कुछ समय पहले भी वृंदावन आए थे और उनके निवास जाकर के पूरे परिवार का हाल-चाल लिया था
इस अवसर पर उपस्थित जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों से राजनीतिक एवं ब्रज के विकास को लेकर के काफी चर्चा हुई, जो निकट भविष्य में धरातल पर साकार नजर आएगी।
जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू लता अग्रवाल, जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, जिले की नव निर्वाचित सांसद हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक पूरन प्रकाश, एमएलसी ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महापौर विनोद अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्रवाल के निवास पर जिले के प्रमुख राजनीतिक जनप्रतिनिधियों से न केवल राजनीतिक चर्चा की, बल्कि ब्रज के विकास की जानकारी भी ली और आगामी क्या प्रमुख विकास हो सकता है, उस पर भी चर्चा की, जो निकट भविष्य में साकार नजर आएगी।

अन्य समाचार