मुख्यपृष्ठनए समाचारडिग्री से कुछ नहीं होगा, पंक्चर की दुकान खोलो ... डिग्री से...

डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंक्चर की दुकान खोलो … डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंक्चर की दुकान खोलो

सामना संवाददाता / जयपुर 
राजस्थान के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य अपने अजीब बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान पन्नालाल शाक्य ने कहा है कि ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना। उससे कम से कम अपना जीवनयापन चलता रहे। विधायक पन्नालाल शाक्य ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में ये बातें कहा थीं। विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि मैं जो बात कहूंगा वो साइंस के फॉर्मूले से और गणित के फॉर्मूले से कहूंगा। समझ लेना कि ये जो महाविद्यालय हैं, शिक्षण संस्थाएं हैं, ये कोई कंप्रेसर हाउस नहीं हैं। इसमें डिग्री के हिसाब से हवा भर दी जाए और वो सर्टिफिकेट लेकर चला जाए। विधायक ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का हम शुभारंभ कर रहे हैं, इसके बारे में मेरा आप सब से निवेदन है कि केवल एक बोध वाक्य पकड़ लेना। इस कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवनयापन चलता रहे। उन्होंने इसे बोध वाक्य बताते हुए कहा कि छात्रों को इसे गांठ बांध लेना चाहिए। उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी का हवाला दिया। कहा कि इसमें १,२०० छात्र थे और १,२०० शिक्षक, लेकिन १२ लोगों ने इसे जला दिया और वह देखते रहे।

अन्य समाचार