जर्मनी में जन्मी पारसी एक्ट्रेस डेलबर आर्या, जो इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं, हाल ही में ईद का जश्न बड़े ही जोश और खुशी के साथ मनाया। अपनी शानदार अदाकारी और टैलेंट के लिए मशहूर डेलबर , जो इस समय दो नई फिल्मों पर काम कर रही हैं, ने त्योहार के मौके पर एक भव्य ईद सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया।
यह खास कार्यक्रम ‘महफ़िल-ए-निर्माण’ फेमस होस्ट निर्माण द्वारा आयोजित किया गया था। इस शाम में कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें पंजाबी सिंगर गुरनज़र चट्ठा, जबरदस्त आवाज़ वाली अफसाना खान, और कई अन्य जाने-माने कलाकार मौजूद थे। इस महफ़िल की जान बने मशहूर सिंगर ख़ान साहब, जिन्होंने पूरी रात अपनी जादुई आवाज़ से समां बांध दिया। उनके सोलफुल गानों ने वहां मौजूद हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया और ईद की खुशियों को चार चांद लगा दिए।
इस खास मौके पर दिलबर आर्या भी बेहद खुश और खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह रात सच में यादगार रही! मुझे हर त्योहार पसंद है, क्योंकि ये प्यार, एकता और खुशियां बांटने के लिए होते हैं। इतनी टैलेंटेड और बेहतरीन लोगों के साथ ईद मनाना बहुत खास था। म्यूजिक, एनर्जी और पॉजिटिव माहौल ने इस रात को और भी शानदार बना दिया।”
दिलबर आर्या अलग-अलग संस्कृतियों और परंपराओं को अपनाने में विश्वास रखती हैं। उनका मानना है कि त्यौहार हमें एकता और खुशियों का संदेश देते हैं। इस ईद सेलिब्रेशन में उनकी मौजूदगी ने उनके खुले दिल और जिंदादिल स्वभाव को और भी खास बना दिया।
अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाने वाली दिलबर की झोली में अभी दो बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्क्रीन पर अपनी अदाओं से दिल जीतने वाली दिलबर, असल जिंदगी में भी अपने अंदाज से सबका दिल खुश कर देती हैं।
इस साल की ईद ‘महफ़िल-ए-निर्माण’ के साथ और भी खास बन गई, जहां कला, संगीत और रिश्तों की गर्माहट ने हर दिल को जोड़ दिया और इस त्योहार की रौनक को दोगुना कर दिया!