मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली भाजपा पूर्वांचलियों की कब्रगाह! ...`आप' ज्वॉइन करने पर बोले अनिल झा

दिल्ली भाजपा पूर्वांचलियों की कब्रगाह! …`आप’ ज्वॉइन करने पर बोले अनिल झा

भाजपा को दिल्ली में जबरदस्त झटका लगा है। बीजेपी नेता अनिल झा ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (`आप’) का दामन थाम लिया। बीजेपी से दो बार विधायक रहे पूर्वांचली नेता अनिल झा ने पार्टी से ३० सालों का रिश्ता तोड़कर `आप’ के साथ हो लिए। इसके बाद अनिल झा ने दिल्ली बीजेपी को पूर्वांचलियों की कब्रगाह तक बता डाला।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि पूर्वांचल के लोगों के साथ न्याय होना चाहिए। सामाजिक न्याय के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल हैं। पूर्वांचल के लोगों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और उनके लीडरशिप को भरने का काम उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों की स्थिति बदहाल है। झा ने कहा कि मैं भाजपा और उसके नेता अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि पूर्वांचली लोगों को पार्टी को वोट क्यों देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली में पूर्वांचली लोगों के लिए एक काम बताएं। उन्होंने इन कॉलोनियों में संपत्तियों की रजिस्ट्री का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया।
वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर केजरीवाल ने आप से गहलोत के इस्तीफे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी २०२५ में होने वाले हैं, इससे पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। प्रमुख दल आम आदमी पार्टी और भाजपा ने एक-दूसरे के नेताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास तेज कर दिया है।

अन्य समाचार