मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली चुनाव ‘शीशमहल’ और ‘राजमहल’ में उलझा

दिल्ली चुनाव ‘शीशमहल’ और ‘राजमहल’ में उलझा

-‘आप’ नेता पहुंचे प्रधानमंत्री का घर देखने तो पुलिस ने रोका, हुआ हंगामा

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

दिल्ली चुनाव असल मुद्दों से भटक कर ’शीशमहल’ और ‘राजमहल’ की सियासत में उलझ गया है। इसको लेकर दिल्ली में भंयकर कोहराम मचा है। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री आवास ‘शीशमहल’ और प्रधानमंत्री नवनिर्मित आवास ‘राजमहल’ को लेकर दोनों दल बुधवार को आमने-सामने आ गए। ‘आप’ सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया को अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री हाउस पहुंचे और कहा कि हम दिल्लीवासियों को दिखाने आए हैं कि शीशमहल में सोने का टॉयलेट कहां है? हालांकि, पुलिस ने दोनों नेताओं को सीएम हाउस में जाने से रोक दिया। दोनों नेताओं के साथ आम जनता भी थी।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास को लेकर झूठे प्रचार कर रहे हैं। आज हमने उनको एक्सपोज कर दिया। थोड़ी देर बाद दोनों नेता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे प्रधानमंत्री के नए आवास की ओर निकल गए। पुलिस ने उन्हें वहां भी जाने से रोका। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री 2,700 करोड़ का राजमहल बनवा रहे हैं। 8,400 करोड़ के जहाज में उड़ते है, 12-12 करोड़ की गाड़िया रखते हैं, 10 लाख के सूट पहनते हैं और करोड़ों के जूते पहनते हैं, हम उनका दीदार करना चाहते हैं और देश के लोगों को दिखाना चाहते हैं।

अन्य समाचार