अनिल मिश्र / गया
मंगलवार की देर शाम बाइक सवार तीन लोग बाजार कर अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच अचानक बीच सड़क पर नीलगाय दौड़ते हुए आ गया। जिसके कारण बाइक सवार तीन लोग घायल होकर बीच सड़क पर ही गिर पड़े। उसके बाद तीनों को इलाज के लिए पास के अतिरिक्त स्वास्थ्य ले जाया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए गया स्थित मगघ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां ससुराल आए एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस संबंध में बताया जाता है कि गया-राजगीर एनएच 82 पर बीते मंगलवार की देर संध्या जमुआवां-मंझवे के बीच हुआ था, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से एएनएमसीएच रेफर किया गया था। इस संबंध में परिजन भरेती निवासी मिथलेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के मुगलपुरी निवासी कर्ण कुमार उनके बहनोई हैं और बहन के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और आज देर शाम उनकी मौत हो गई।