सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की तरह दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी वोटों में गड़बड़ी हो सकती है इसलिए वहां ‘आप’ और इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं व निर्दलीय उम्मीदवारों को मतदान प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने दिल्लीवालों को अलर्ट किया है।
बता दें कि आज दिल्ली में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में कल मंगलवार को आदित्य ठाकरे ने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सचेत रहने की अपील की। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों को मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर की अपील
आदित्य ठाकरे ने ‘आप’, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों से कहा कि वे इस चुनाव में संभावित मतदाता धोखाधड़ी और बोगस वोटिंग पर विशेष ध्यान दें। भाजपा के लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नजर आता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव
आज मतदान के दौरान
वीडियो वैâमरे लगाओ!
आदित्य ठाकरे ने राजनीतिक दलों को दी सलाह
आज दिल्ली विधानसभा का चुनाव हो रहा है। इस दौरान वहां वोटों की गड़बड़ी हो सकती है। ऐसे में शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने वहां मतदान के दौरान राजनीतिक दलों को सचेत रहने व मतदान स्थल पर वीडियो वैâमरे लगाने की सलाह दी है।
आदित्य ठाकरे ने सुझाव दिया कि ‘आप’ और कांग्रेस को मतदान के अंतिम घंटे में वीडियो वैâमरे लगाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इसी दौरान चुनाव आयोग द्वारा मतदाता संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दिखाई जा सकती है। यह वृद्धि कुछ राजनीतिक दलों को फायदा पहुंचाने के लिए की जा सकती है। उन्होंने कहा कि केवल वही चुनाव वैध माने जा सकते हैं, जहां पंजीकृत मतदाताओं के अधिकारों का सम्मान किया जाता है। सिर्फ एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही नागरिकों के मताधिकार का सम्मान करता है और फिर जनता जो भी निर्णय लेती है, वही जनादेश होता है।