मुख्यपृष्ठनए समाचाररंगदारी और फायरिंग की घटनाओं से बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा ... कानून-व्यवस्था पर...

रंगदारी और फायरिंग की घटनाओं से बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा … कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

रमेश ठाकुर/नई दिल्ली

राजधानी इस समय प्रदूषण से ही बेहाल नहीं है, कानून-व्यवस्था भी चरमरा गई है। गैंगस्टर लगातार व्यापारियों को रंगदारी भरे लेटर और कॉल्स कर रहे हैं। मंगलवार को शूटरो ने दिल्ली में अलग-अलग तीन जगहों पर फायरिंग करके दहशत का माहौल बना दिया। दुकानों पर आठ राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है। लेकिन पुलिस अभी खाली हाथ है। इन घटनाओं के पीछे छोटू गैंग के होने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं, बुधवार को नागलोई इलाके में भी बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर फायरिंग की, दुकानदार को कुछ दिन पहले रंगदारी के लिए कॉल आई थी जिसमें एक करोड़ की मांग हुई थी। दिल्ली में बढ़ती ताबड़तोड़ फायरिंग और रंगदारी की घटनाओं को देखते पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल लोग उठाने लगे हैं। बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। पार्टी प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने कहा, कि हम बहुत पहले से मांग कर रहे हैं कि पुलिस की कमान प्रदेश सरकार को सौंपी जाए। क्योंकि केंद्र सरकार दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही।

अन्य समाचार