मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली की कानून व्यवस्था फेल ... शाहदरा डबल मर्डर पर भारद्वाज ने...

दिल्ली की कानून व्यवस्था फेल … शाहदरा डबल मर्डर पर भारद्वाज ने भाजपा को घेरा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच फिर से तकरार छिड़ गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए मौजूदा हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया। भारद्वाज ने कहा कि यह लोग दिल्ली की जनता से सरकार चलाने के लिए मौका मांग रहे हैं, लेकिन इनसे न तो कानून व्यवस्था संभल रही है और न ट्रैफिक व्यवस्था।
कल शहर के शाहदरा डबल मर्डर केस पर केंद्र सरकार को घेरते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब देश कल दिवाली मना रहा था, तब दिल्ली के शाहदरा में त्योहार मना रहे एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गर्इं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक १० साल की बच्ची घायल हो गई। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के हालात इस तरह से खराब हुए हैं कि ६० राउंड गोलियां चलती हैं, ब्लास्ट होता है, फिरौती मांगी जा रही है और गोलियां चलाई जा रही हैं। दिल्ली में दो बड़े गैंग एक्टिव थे, अब तीसरा बड़ा गैंग भी एक्टिव हो गया है। मिठाई की दुकान में घुसकर फिरौती मांगी जा रही है, कोठियों में घुसकर चोरी की जा रही है। अखबार की खबर है कि दिल्ली में एक और खुफिया गैंग एक्टिव हो गया है। पहले ये हालात मुंबई जैसे राज्य में हुआ करते थे, लेकिन केंद्र सरकार की लपरवाही के कारण अब दिल्ली में भी हो रही हैं। राजेंद्र नगर में शो रूम के अंदर गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि घटना के बाद परिवार काफी डरा हुआ था लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई साथ नहीं दिया।

अन्य समाचार