टी-२० विश्वकप २०२४ के सुपर ८ चरण का एक थ्रिलर मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी टीम आखिरी ओवर में ७ रन से जीती। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के लिए भी यह मैच यादगार रहा। उन्होंने इतिहास रच दिया। वह साउथ अफ्रीका के लिए टी-२० विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा ३१ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन के महारिकॉर्ड को ढहा दिया, जिनके नाम ३० विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्खिया को १ विकेट मिला था, जिससे उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा नॉर्खिया ने लगातार हर टी-२० विश्वकप मैच में कम से कम एक विकेट लेने में भी कामयाब रहे। नॉर्खिया अब टूर्नामेंट में लगातार १६ पारियों में कम से कम एक विकेट लेकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। चार अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक शानदार स्थिति में है, लेकिन उन्हें सुपर ८ के अपने अंतिम गेम में वेस्टइंडीज को हराकर अपनी क्वॉलिफिकेशन पर मुहर लगानी होगी।