सामना संवाददाता / मुंबई
लाखों भक्तों के श्रद्धा स्थान इंद्रायणी नदी में प्रदूषण का मुद्दा धीरे-धीरे गंभीर होता जा रहा है। इसका सीधा असर श्रद्धालूओं के साथ ही स्थानीय जनता के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। नदी के प्रदूषण का कारण उसके आस-पास स्थापित कारखाने हैं, जिससे निकलनेवाले गंदे पानी को बिना प्रक्रिया किए ही नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे गुस्साएं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने मांग की है कि राज्य सरकार इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए जिम्मेदार कारखानों पर सख्त कार्रवाई करे।
उल्लेखनीय है कि पिंपरी-चिंचवड मनपा की सीमा से बिना प्रक्रिया किए रासायनयुक्त गंदे पानी को इंद्रायणी नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे यह नदी प्रदूषित हो चुकी है। दैनिक सामना में इसे लेकर सोमवार को ‘इंद्रायणी में फिर विषैले फेस का आया बाढ़’ शीर्षक से खबर छपी थी। इसका जिक्र करते हुए आदित्य ठाकरे ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने पोस्ट में सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल भी हमने इस मुद्दे को प्रशासन के सामने उठाया था। लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई शून्य ही रही। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस पर गंभीरता से विचार कर लाखों भक्तों के श्रद्धा स्थान इंद्रायणी की साफ-सफाई के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द केंद्र सरकार से मंजूरी लेकर नदी में प्रदूषित पानी छोड़नेवाले कारखानों पर सख्त कार्रवाई करें। इस तरह की मांग आदित्य ठाकरे ने की है।