विक्रम सिंह / सुलतानपुर
विधानपरिषद में स्नातक व शिक्षक कोटे की तरह अब व्यापारी कोटा की भी मांग उठने लगी है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इसी क्रम में शुक्रवार को सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपकर विधानपरिषद सदस्य चुने जाने के लिए व्यापारियों का कोटा निर्धारित करने की मांग रखी।
व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के साथ जिलाध्यक्ष विजय प्रधान आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित सोलह सूत्रीय ज्ञापन यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व विधायक विनोद सिंह के माध्यम से सोलह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा,
जिसमें शिक्षक व स्नातक क्षेत्र एमएलसी की तरह व्यापारी कोटे का निर्धारण कर एमएलसी चुनाव कराने, व्यापारी वर्ग को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने आदि की मांग की गई। मंत्री राजभर सुलतानपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं। समारोह के बाद व्यापार मंडल नेता मालवीय आदि ने उनसे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाक़ात की, जिसमें मुख्य रूप से व्यापारियों की समस्याओं एवं हितों को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवींद्र भालोटिया,वरिष्ठ महामंत्री अंबरीश मिश्र, मंत्री चंद्रदेव मिश्र, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, गिरधर गोपाल, संजय कसौंधन, संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, नगर युवा महामंत्री विनोद जायसवाल, नगर युवा उपाध्याय विक्रांत दूबे आदि उपस्थित रहे।