रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की धारावी विधानसभा के समन्वयक सुरेश सावंत ने धारावी टी जंक्शन, संविधान चौक, राजीव गांधी नगर, पीएमजीपी कॉलोनी तथा 90 फिट धारावी पुलिस स्टेशन की ओर आने-जाने वाले नागरिकों के लिए सायन स्टेशन से शेयर ऑटोरिक्शा चलाने की मांग किया है। सावंत ने अपनी इस मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य के परिवहन मंत्री, शिवसेना सांसद अनिल देसाई, धारावी की विधायक ज्योति गायकवाड़, शिवसेना विधायक महेश सावंत तथा धारावी परिवहन विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पत्र लिखा है। सावंत का कहना है कि जब से सायन रेलवे स्टेशन पर नया पुल निर्माण का काम शुरू हुआ है, तभी यहां से आवागमन करने वाले नागरिकों को असुविधा उत्पन्न हो गई है। सायन के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को अपने स्कूल आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। सायन, लक्ष्मी बाग से धारावी टी जंक्शन, संविधान चौक, राजीव गांधी नगर की ओर जाने वाले रिक्शा चालक नजदीक का भाड़ा नहीं बिठाते हैं। इसके अलावा रिक्शा भाड़ा में जब से बढ़ोतरी हुई है, तब से सामान्य लोगों का रिक्शा में बैठना उनके वजट से बाहर है। सायन रेलवे स्टेशन पश्चिम से बांद्रा तथा कुर्ला की ओर आने-जाने वाले विद्यार्थियों तथा उनके परिजनों को स्कूल से घर लौटते समय तथा घर से स्कूल जाते समय परेशानी उठानी पड़ रही है। नजदीक का भाड़ा रिफ्यूज किया जाता है। कुछ बोलने पर रिक्शे वाले इकट्ठा होकर छात्रों तथा उनके परिजनों को अपमानित करते हैं। पुल निर्माणाधीन होने से यहां की पुलिस चौकी को भी हटा दी गई है। इसलिए नागरिक शिकायत करें तो किससे करें। सावंत का सुझाव है कि माटुंगा सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे स्टेशन की तर्ज पर जैसे वहां धारावी के लिए शेयर टैक्सी शुरू की गई है, अगर उसी तरह सायन रेलवे स्टेशन से शेयर रिक्शा शुरू कर दिया गया तो नागरिकों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सकती है।