मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिऑटो रिक्शा पासिंग पर लगाए गए दंड को माफ करने की मांग

ऑटो रिक्शा पासिंग पर लगाए गए दंड को माफ करने की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई

राज्य परिवहन विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा पासिंग पर देरी करने वालों पर 50 रुपए प्रति दिन का लेट फीस लगाया है। इस दंड को माफ करने के लिए अखिल भारतीय वाहतूक चालक मालक संघ ने परिवहन आयुक्त को एक पत्र लिखा है। अखिल भारतीय वाहतूक चालक मालक संघ के कार्याध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि रिक्शा चालक गरीब होते हैं। रिक्शा चलाकर किसी तरह अपना परिवार पालते हैं, अगर पासिंग लेट होने पर 50 रुपए रोजाना के हिसाब से लेट फीस लिया गया तो उन पर बड़ा आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इस आशय का एक पत्र राज्य के परिवहन मंत्री तथा मुख्यमंत्री को लिख कर उनसे दंड माफी की गुहार लगाई गई है।

अन्य समाचार