मुख्यपृष्ठनए समाचारभारत में हो रही है लोकतंत्र की हत्या! ... आदित्य ठाकरे ने...

भारत में हो रही है लोकतंत्र की हत्या! … आदित्य ठाकरे ने बोला हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ईवीएम द्वारा दिए गए नतीजों का विरोध करते हुए मालशिरस के मारकडवाड़ी गांव के निवासियों ने बैलेट पेपर पर चुनाव कराने का निर्णय लिया था, लेकिन मतदान के दिन पुलिस ने गांव में धारा १४४ लागू कर दी, कर्फ्यू लगा दिया। जिसके कारण यह चुनाव प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी।
इस घटना को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता, विधायक और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया है।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिर चुनाव आयोग क्यों डर गया? इस सरकार ने मारकडवाड़ी में कर्फ्यू लगाने का आदेश क्यों दिया है? एक झूठ को छुपाने के लिए दूसरा झूठ बोला जा रहा है।

चोरी से प्राप्त किए गए नतीजे से भारत में लोकतंत्र की हत्या किस तरह हो रही है, इसे पूरी दुनिया देख रही है। यह मुद्दा अब महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे रहा है। बता दें कि आदित्य ठाकरे ने इससे पहले भी चुनाव आयोग की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे, ईवीएम मशीन में गड़बड़ी और चुनाव आयोग पर पक्षपात को लेकर आरोप लगाए थे।

अन्य समाचार