सामना संवाददाता / मुंबई
रविवार को महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार श्रीमंत शाहू महाराज छत्रपति का प्रचार करने के लिए शिवसेना नेता, विधायक, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे कोल्हापुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी और देश में ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए सकारात्मक माहौल है, लेकिन यदि बीजेपी गलती से भी जीत गई तो उसका पहला निशाना संविधान ही होगा। वे आधिकारिक तौर पर लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे, ऐसी चेतावनी आदित्य ठाकरे ने कल दी।
उन्होने कहा कि ‘भाजपा की महाराष्ट्र से नफरत अब सबके सामने आ गई है। कल गुजरात ने सबसे पहले प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया फिर ४८ घंटे की आलोचना के बाद महाराष्ट्र में प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया। इससे बीजेपी की महाराष्ट्र के प्रति नफरत सामने आ रही है। सब कुछ गुजरात के लिए है तो फिर महाराष्ट्र के लिए क्या है? क्या हम इस देश का हिस्सा नहीं हैं? ऐसा सवाल भी आदित्य ठाकरे ने पूछा है।
जनता ने कर लिया है मोदी को हराने का फैसला!…पृथ्वीराज चव्हाण का विश्वास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे जितनी भागदौड़ कर लें, कितनी भी सभाएं कर लें, लेकिन अब उनका कोई वजूद नहीं है। ऐसा विश्वास पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से जनता ने २०१४ के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हराने का पैâसला किया, उसी तरह इस बार नरेंद्र मोदी को हराने का पैâसला जनता ने किया है। चव्हाण ने कहा कि भाजपा ने चार सौ पार की जगह पांच सौ पार की घोषणा क्यों नहीं की? उन्होंने दावे के साथ कहा कि मोदी किसी भी हालत में इस बार सता में नहीं आने वाले है। बीजेपी की चार सौ पार आदि तो दूर की बात है। चव्हाण ने कहा कि मोदी को अपने दस साल के कार्यकाल का हिसाब जनता को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी कांग्रेस के घोषणा के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे अपने दस साल के कार्यकाल में क्या किया? इसका हिसाब नहीं देते है। २०१९ के उपचुनाव में एनसीपी के श्रीनिवास पाटील ने बीजेपी उम्मीदवार उदयनराजे भोसले को ९० हजार वोटों से हराया था।
कोल्हापुर की चिंगारी देशभर में लगाएगी आग!
एनसीपी नेता रोहित पाटील ने भाजपा को चेताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को धोखा दिया है। एक दिन पहले कोल्हापुर की सभा में उनके बयान ने युवाओं को नाराज किया है। उनके भड़काऊ बयान को लेकर युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है और इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। यह चेतावनी एनसीपी नेता रोहित पाटील ने दी है। रोहित पाटील ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज की गद्दी पर आकर पीएम मोदी ललकार रहे हैं। यह एक पीएम को शोभा नहीं देता है कि एक सीट के लिए आप छत्रपति शाहू जी महाराज के खिलाफ बयान दें, इसे युवाओं ने अपमानजनक मानते हुए मोदी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। पाटील ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोल्हापुर में भड़काऊ भाषण दिया है मोदी इस बात को अच्छे से समझ लें कि अब युवा कितना ज्यादा भड़केंगे। रोहित पाटील ने कहा कि शाहू जी महाराज के विचारों पर लोगों को भरोसा है। महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। युवा इस बार बिना किसी भावना के बेरोजगारी के खिलाफ वोट करेंगे।