मुख्यपृष्ठनए समाचारपैदल यात्रियों के लिए पुल बनाने के बाद तोड़ो एलफिंस्टन ब्रिज! ...मनपा...

पैदल यात्रियों के लिए पुल बनाने के बाद तोड़ो एलफिंस्टन ब्रिज! …मनपा आयुक्त से शिवसेना की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
एलफिंस्टन ब्रिज के ध्वस्त होने के बाद पश्चिम से पूर्व और पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा करने वाले लोगों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए एलफिंस्टन ब्रिज को तब तक नहीं तोड़ा जाना चाहिए, जब तक प्रभादेवी स्टेशन के पश्चिम से सेंट्रल रेलवे वर्कशॉप के पूर्व तक पैदल यात्री पुल का निर्माण नहीं हो जाता। यह मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता व सांसद अरविंद सावंत ने मनपा आयुक्त से पत्र लिखकर की है।
प्रभादेवी स्टेशन के पश्चिम से मध्य रेलवे वर्कशॉप के पूर्व तक पुल निर्माण के लिए पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और मनपा के साथ लगातार पत्राचार किया जा चुका है। सांसद अरविंद सावंत ने मनपा आयुक्त का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि समय-समय पर आयोजित बैठकों में यह मुद्दा बार-बार उठाया गया है, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि एलफिंस्टन ब्रिज को ध्वस्त कर दिया गया तो पश्चिम से पूर्व और पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी होगी। पूर्व में केईएम, वाडिया और टाटा अस्पताल हैं।
यहां न केवल पश्चिम से पूर्व तक प्रभादेवी स्टेशन से भी मरीज आते हैं, बल्कि पूर्व में महर्षि दयानंद कॉलेज भी है। वहां जाने के लिए बड़ी संख्या में छात्र प्रभादेवी स्टेशन पर उतरते हैं। यदि एलफिंस्टन ब्रिज को ध्वस्त कर दिया गया तो प्रभादेवी स्टेशन के पश्चिम से आने वाले तथा स्टेशन पर उतरकर पूर्व दिशा की ओर आने वाले मरीजों, छात्रों, श्रमिकों और कर्मचारियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
करी रोड ब्रिज तक चक्कर
इस विभाग तक पहुंचने के लिए उन्हें दादर स्टेशन पर तिलक ब्रिज या आगे करी रोड ब्रिज का उपयोग करते हुए पूरा चक्कर लगाना होगा इसलिए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मांग की है कि प्रभादेवी स्टेशन के पश्चिम से सेंट्रल रेलवे वर्कशॉप के पूर्व तक पैदल यात्रियों के लिए पुल बनने तक एलफिंस्टन ब्रिज को नहीं तोड़ा जाए।

अन्य समाचार