रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (दक्षिणी कैंपस) के प्रतिष्ठित देशबंधु कॉलेज ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। कॉलेज परिसर में कई सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन से उपस्थित छात्रों और मेहमानों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के स्तर पर विभिन्न ऐकडेमिक तथा कॉलेज परिसर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन प्रो. बलराम पानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तम प्रकाश उपस्थित रहे। सत्र की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. डीएस चौहान ने की। अन्य अतिथियों में आलोक कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, प्रो. रंजन त्रिपाठी डीएसडब्ल्यू दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. बीके तिवारी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि देशबंधु कॉलेज प्रशासन ने 15 से अधिक विशेष एकेडमिक पुरस्कारों की घोषणा भी की। इसके अलावा कॉलेज के प्रतिष्ठित पुरस्कार लाल देशबंधु पुरस्कार के लिए इस बार चार प्रतिभागियों को चुना गया, जिसमें विशेष लोनियल, आयुषी पांडे, मरियम किदवई और प्रीति के नाम शामिल रहे।