सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख विधानसभा चुनाव में बम फोड़ेंगे। उनकी ‘डायरी ऑफ होम मिनिस्टर’ नामक पुस्तक का जल्द ही विमोचन होगा। महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराने के लिए भाजपा और देवेंद्र फडणवीस की तरफ से रची गई साजिश का पर्दाफाश इस पुस्तक से होगा। इस पुस्तक के जरिए कई चौंकानेवाले खुलासे होंगे।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ फर्जी हलफनामा देने के लिए भाजपा ने मुझ पर दबाव बनाया था। इस तरह का आरोप पहले भी अनिल देशमुख कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की रची गई साजिश का खुलासा देशमुख इस पुस्तक में करेंगे। अनिल देशमुख ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र फडणवीस के कहने पर ही तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुझ पर १०० करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था। अनिल देशमुख ने बीच में चौंकानेवाला खुलासा करते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के खिलाफ हलफनामा लिखकर देने के लिए फडणवीस का एक करीबी व्यक्ति मुझसे कई बार मिलने आया था। कहा जा रहा है कि अब देशमुख इस पुस्तक के माध्यम से नया विस्फोट करेंगे।
अनिल देशमुख १४ महीनों तक जेल में थे। उस दौरान कई समाचार पत्रों की कटिंग और कई जानकारियां उन्होंने जमा की थीं। जेल में रहते हुए उन्होंने पुस्तक लिखने की शुरुआत की थी और जेल से बाहर आने के बाद पुस्तक को अंतिम स्वरूप दिया। मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में यह पुस्तक आएगी।
अनिल देशमुख ने कहा कि मुझे अटकाने के लिए किसने और वैâसे साजिश रची। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम करते समय महाविकास आघाड़ी की सरकार कैसे गिरानी है और उसके लिए किस मार्ग से कोशिश की गई, इसकी पूरी जानकारी इस पुस्तक में दी गई है। देशमुख ने कहा कि कुछ गलत जानकारियां जनता के सामने आई हैं। ऐसे में इस पुस्तक के जरिए असली सच्चाई जनता के समक्ष लाएंगे।