मुख्यपृष्ठग्लैमरचाहत रही अधूरी

चाहत रही अधूरी

इंडस्ट्री के मोस्ट सेंसेटिव कलाकारों में से एक धर्मेंद्र का बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जहां वे मनोज कुमार के निधन के बाद पैपराजियों से अपनी गाड़ी में बैठ जाने की रिक्वेस्ट करते नजर आए थे। खैर, मनोज कुमार के निधन के बाद बुरी तरह टूट चुके धर्मेंद्र ने एक बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि अच्छे दोस्त होने के बावजूद मनोज निर्देशित किसी भी फिल्म में उनके साथ काम न कर पाने की उनकी चाहत अधूरी ही रह गई, जिसका दर्द उन्हें ताउम्र सालता रहेगा। मनोज कुमार के साथ फिल्मों में ज्यादा नजर न आने के सवाल पर धर्मेंद्र ने कहा, ‘मैंने एक और दोस्त खो दिया है। यह सच है कि हमने साथ में बहुत ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन जो भी कीं, उनमें भी हम शायद ही कभी एक ही फ्रेम में नजर आए।’

अन्य समाचार