वैसे तो कपूर खानदान के लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं, लेकिन अपनी हेल्थ और खान-पान का बेहद खयाल रखनेवाली ‘बेबो’ करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि खाने में उन्हें खिचड़ी बेहद पसंद है और अगर खिचड़ी उन्हें न मिले तो उन्हें नींद नहीं आती। उम्र को एक नंबर मानने वाली करीना ताउम्र खुद को फिट रखना चाहती हैं, ताकि बुढ़ापे में आनेवाली समस्याओं का वे सामना कर सकें। ७०-७५ वर्ष की उम्र में भी सेट पर जाने की चाहत रखनेवाली करीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि बुढ़ापे में वो अपने पोते-पोतियों को बिना झुके उठाएं। हमेशा हेल्दी रहने के साथ ही बुढ़ापे में रोजमर्रा के कार्यों में किसी का सहारा न लेने की चाहत रखनेवाली बेबो ने कहा कि मुझे खिचड़ी बहुत पसंद है और अगर दो-तीन दिनों में मैं खिचड़ी न खाऊं तो मुझे इसे खाने की इच्छा होने लगती है। अपनी फेवरेट डिश खिचड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो मैं खिचड़ी के बिना नहीं रह सकती।’