सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से टीवी तक का सफर तय करने वाली मनीषा रानी ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। वे अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। मनीषा रानी अपने बेबाक और हसमुख अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस ओटीटी २ से फेम में आई एक्ट्रेस को आज घर-घर में जाना जाता है। हाल ही में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात करते हुए मनीषा रानी ने बताया कि वह अभी सिंगल हैं, लेकिन वो अपनी जिंदगी में प्यार और शादी दोनों ही चाहती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह के लड़के से शादी करनी है। अपना वेडिंग प्लान शेयर करते हुए मनीषा ने कहा कि वो ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं, जो उन्हें टूटकर प्यार करे। वो उन्हें मजनू की तरह प्यार करे और वो लैला की तरह। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर ऐसा लड़का मिला तभी मैं शादी करूंगी, नहीं तो पूरी जिंदगी कुंवारी रहने के लिए तैयार हूं। दरअसल, एक्ट्रेस का पहले दिल टूट चुका है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। मनीषा ने बताया कि मैंने उस लड़के के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया था, लेकिन उस शख्स ने मेरी कद्र नहीं की थी। बता दें कि मनीषा रानी टिक-टॉक और फिर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर रातों-रात स्टार बन गई थीं, लेकिन देशभर में उन्हें पहचान तब मिली, जब वो बिग बॉस ओटीटी २ में बतौर कंटेस्टेंट आईं।