मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में बर्बता! ...आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज

यूपी में बर्बता! …आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज

युवा कहे आज का, नहीं चाहिये भाजपा-अखिलेश

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया। पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहे छात्रों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। फोर्स ने छात्रों को काफी दूर तक खदेड़कर तितर-बितर कर दिया। बताते हैं कि पहले पुलिस और पीएसी के जवानों ने आयोग के सामने बैठे छात्रों को हटाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र डटे रहे। जब कोई बात नहीं बन पायी तो छात्रों के विरोध के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।

छात्रों के आह्वान से डरे प्रशासन ने आयोग के चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा दिया था। प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार बढ़ते हुए नारेबाजी की। छात्र पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा को एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए भाजपा सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’। उन्होंने लिखा, ‘युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। इलाहाबाद में यूपीपीएससी में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं, नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। हम युवाओं के साथ हैं।’

अन्य समाचार