मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता के घर तक विकास, बाकी जगह सत्यानाश ...विकास पुरुष मंत्री...

भाजपा नेता के घर तक विकास, बाकी जगह सत्यानाश …विकास पुरुष मंत्री के दावे की जमीनी हकीकत

मंगलेश्वर त्रिपाठी
जौनपुर। भाजपा का ‘सबका साथ सबका विकास’ देखना हो तो आप जौनपुर जिले के सिटी स्टेशन के पास स्थित सद्भावना कॉलोनी में जाकर देख सकते है। यहां पर आपको भाजपा नेता के घर तक तो विकास दिखेगा, लेकिन उसके आगे सबका सत्यानाश होता दिखाई पड़ जाएगा। सिटी स्टेशन ओवरब्रिज का पूरब की तरफ सद्भावना कॉलोनी है, इसी कॉलोनी से होते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क जाती है, जो चांदमारी होते हुए वाजिदपुर तिराहे पर निकलती है। इस डेढ़ किलोमीटर की दूरी में डेढ़ सौ से अधिक मकान बनाकर लोग पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस कॉलोनी में बीते कई महीनों से गैस पाइप लाइन बिछाने वाली संस्था ने सड़क के साथ छेड़छाड़ किया तो वही सीवर पाइप लाइन बिछाने वालों ने इस कदर सड़क के साथ दुर्व्यवहार किया है कि कॉलोनी में रहनेवाले लोग उसकी पीड़ा उठा रहे हैं। कई लोग तो अपने घरों में ताला बंद करके गांव का रुख कर चुके हैं, लेकिन वहीं मेन रोड से ५० मीटर की दूरी पर भाजपा नेता पीयूष गुप्ता के मकान तक नगरपालिका ने तीन लाख ४९ हजार रुपए की लागत से सड़क और नाली का निर्माण करके नेता का कालर टाइट कर दिया है। इस कॉलोनी वासियों का रोना है कि नेताजी के घर तक तो नगरपालिका सड़क बाना दिया गया, लेकिन उसके आगे की सड़क खराब होने के कारण स्कूल के वाहन तक नहीं आ पा रहा है। गर्मी और जाड़े के मौसम में धूल से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के मौसम में घर से निकलना दूभर हो गया है, जिसके कारण बुजुर्ग और बीमार लोगों ने कॉलोनी छोड़कर कहीं अन्य जगह ठिकाना बना लिया है तो कुछ लोग गांव चले गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों ने कई बार जिलाधिकारी से लेकर नेता-मंत्री तक शिकायत की, इसके बाद भी आज तक कोई हलचल नहीं हुई। क्या यही है भाजपा का ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे का सच? नगर में विकास की गंगा इस कदर बहाई जा रही है। पूरी ट्रक बीच सड़क पर धस जा रही है। यह नजारा वीआईपी रोड से लेकर हर सड़क पर आये दिन दिखाई पड़ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम जिलाधिकारी आवास के पास आंबेडकर तिराहे पर दिखाई पड़ा। बालू से लदी ट्रक सड़क में धस गई, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई।


नगर विधायक व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का दावा है कि उन्होंने शहर में जितना विकास कराया, उतना ७० वर्षो में किसी नेता ने नहीं कराया। उन्हीं के प्रयास से एसटीपी योजना जिले में आई। इस योजना के तहत नगर में बीते सात वर्षों से सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क को गुणवक्ता के अनुरूप न बनाए जाने के कारण आए दिन किसी न किसी सड़क पर वाहन धस रहे हैं। गुरुवार की शाम को आंबेडकर तिराहे के पास एक ट्रक बीच सड़क पर धस गई जिसके कारण इस वीआईपी रोड़ पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। यह नजारा देखकर सभी लोग कार्यदाई संस्था, नेता, विधायक और मंत्री को कोसते रहे। इस कार्य के शुरुआती दौर से ही कार्य की गुणवक्ता पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन कार्यदाई संस्था और मंत्री जी इसे नकारते चले आ रहे हैं, जिसका परिणाम है कि आए दिन यह नजारा देखने को मिल रहा है।

अन्य समाचार