सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा नेता व सीएम देवेंद्र फडणवीस की हो सकता है कि राष्ट्रीय राजनीति में काम करने की इच्छा हो, लेकिन जब तक अमित शाह हैं, तब तक उन्हें यह मौका मिलेगा या नहीं, इस पर संदेह है। साथ ही फडणवीस अभी राष्ट्रीय स्तर के नेता नहीं हैं, उन्हें महाराष्ट्र पर ध्यान देना चाहिए। ऐसी सलाह देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राऊत ने फडणवीस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि फडणवीस दिल्ली में स्टार प्रचारक बनकर गए, लेकिन अगर उन्होंने प्रचार नहीं भी किया होता, तब भी नतीजे यही आते, क्योंकि चुनाव परिणाम पहले से तय थे। संजय राऊत ने कहा कि हमने पहले ही राहुल गांधी के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस में स्पष्ट कर दिया था कि दिल्ली में भी `महाराष्ट्र पैटर्न’ लागू किया गया है। लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक सिर्फ ५ महीनों में ३९ लाख नए वोट बढ़ गए। वयस्क मतदाताओं की संख्या से ज्यादा मतदान हुआ। यह वोट कहां से आए?