मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिदेवेंद्र कुमार सिंह का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

देवेंद्र कुमार सिंह का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

सामना संवाददाता / मुंबई 
भांडुप स्टेशन रोड स्थित गीता सभागृह में वडाला स्थित कोरबा मिठागर के महापौर पुरस्कृत आदर्श मुख्याध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह मनपा स्कूलों के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटिल एवं पूर्व प्रशासकीय अधिकारी एवं हिंदी बाल भारती प्रथम भाषा समिति अध्यक्ष रामहित यादव, विशिष्ट अतिथियों में लोकप्रिय समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, बयालसी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता जगदीश प्रसाद सिंह, शिक्षक सभा के पूर्व महासचिव के.के.सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह, सम्माननीय अतिथियों के रूप में वरिष्ठ शिक्षक तपेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मिश्रा, ट्रस्टी धनंजय टी. सिंह,आदर्श शिक्षक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, दोपहर का सामना के उपसंपादक गिरीश यादव, समाजसेवी चिकित्सक डॉ.सचिन सिंह, कमलेश पगारे (सोनू) एवं गौरवमूर्ति के विषय में विचार व्यक्त करनेवाले प्रमुख वक्ताओं में गौरवमूर्ति की सुपुत्री एवं अंग्रेजी की इंटर कॉलेज की विद्वान शिक्षिका विभा तेजप्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक विनोद पासी, दिनेश प्रताप सिंह, शिक्षक नेता ओम प्रताप सिंह ने अपने विचार रखें।

आदर्श मंच संचालन शिक्षक सभा के महासचिव शरदकुमार सिंह, मानपत्र वाचन अवधेशनारायण आर.गिरि एवं आभार प्रदर्शन मायाशरण एस. सिंह ने किया।
समारोह में गौरवमूर्ति देवेंद्रकुमार आर.सिंह एवं उनकी का जीवन संगिनी रीना सिंह का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं अभिनंदन पत्र देकर सत्कार किया गया।
समारोह में गौरवमूर्ति ने शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में बिना किसी प्रसिद्धि एवं स्वार्थ के कार्य करने वाले शिक्षक मित्रों एवं सेवानिवृत्त मुख्यध्यापकों का सत्कार किया जिसमें समारोह के संपूर्ण आयोजक सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार सिंह, पासपोली के पूर्व मुख्याध्यापक गिरधर यादव,साहित्यकार राम अवतार यादव,वरिष्ठ शिक्षक आनंद कुमार सिंह, दिनेश सिंह ,ओ.पी.यादव, हरेंद्र सहदेव यादव, प्रमिला यादव मुख्य हैं।तत्पश्चात उपस्थित हजारों गणमान्यों ने प्रीति भोज ग्रहण किया। सभी ने गौरवमूर्ति को अपना आदर्श बताकर उपस्थित गणमान्यों का मन मोह लिया।

अन्य समाचार