पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
क्लास रूम में सभी बच्चों को बाहर भेज दरवाजा किया था बंद
सामना संवाददाता / मुंबई
स्कूल और शिक्षक दोनों बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं। आए दिन शिक्षकों द्वारा नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं। शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल भी छात्राओं के लिए खतरनाक जगह बनते जा रहे हैं। दक्षिण मुंबई, विक्रोली, अंबरनाथ, बदलापुर के स्कूलों के अंदर ही शिक्षकों ने नाबालिग छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकतें की हैं। ताजा मामले में दादर (पूर्व) भोईवाड़ा क्षेत्र में एक स्कूल में शिक्षक ने १२ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। सबसे अहम बात यह है कि आरोपी टीचर ने क्लास रूम का दरवाजा बंद कर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दादर (पू) भोईवाड़ा पुलिस की हद में एक प्राइवेट स्कूल में १२ साल की लड़की पढ़ती है। आरोपी शिक्षक ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए क्लास के सभी बच्चों को पी.टी. करवाने के लिए स्कूल के मैदान में भेजा और पीड़िता को क्लास रूम में ही बैठने के लिए कहा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने मौका पाकर क्लास रूम का दरवाजा बंद किया और १२ साल की नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शिक्षक बच्ची को यह कहकर धमकाने भी लगा कि किसी को बताना नहीं। घबराई छात्रा आरोपी शिक्षक के चंगुल से किसी तरह बचकर निकल गई और अपने परिजनों को सारी हकीकत बताई। बच्ची के घरवालों ने फौरन शिक्षक के खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसर सागर ताले ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह विक्रोली के स्कूल में ४ अक्टूबर २०२४ को ५१ वर्षीय शिक्षक को ११ साल की छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में गिफ्तार किया। आरोपी शिक्षक ने स्कूल में ही बच्ची का यौन शोषण किया।
इसके अलावा ८ दिसंबर २०२४ को अंबरनाथ पुलिस ने ऐसे ३५ साल के शिक्षक को गिरफ्तार किया, जो लड़कों से मालिश करवाना, उन्हें अनुचित तरीके से छूने और उनके अश्लील वीडियो रिकार्ड करता था। पुलिस के मुताबिक, शिक्षक अश्लील वीडियो बनाकर बच्चों का यौन शोषण करता था। यह घटना अंबरनाथ स्थित एक कोचिंग सेंटर की है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शिक्षकों द्वारा यौन शोषण के मामले यही नहीं रुकते हैं। दक्षिण मुुंबई में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन की हद में एक कोंचिग सेंटर के दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी शिक्षक नाबालिग बच्चियों को अश्लील तस्वीरें और वीडियो दिखाकर उनका यौन शोषण करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। नालासोपारा के एक प्राइवेट स्कूल में भी १४ साल की नाबालिग छात्रा का स्कूल के शिक्षक द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया। बच्ची अचानक से क्लास रूम में बेहोश हो गई थी। परिजनों ने जब बच्ची को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसका कई बार यौन शोषण हुआ है।