राधेश्याम सिंह / वसई
वसई में स्थित तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में जानेवाले भक्तों को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा रसीद काटकर खुलेआम लूटा जा रहा है। दर्शन के नाम पर भक्तों से मनमाने तरीके से एंट्री फीस वसूली जा रही है। आलम यह है कि एंट्री फीस वसूलने के बावजूद यहां पर वन विभाग द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। साथ ही जिन भक्तों के पास पैसे नहीं होते, उन्हें पहाड़ी चढ़ने से पहले ही रोक दिया जाता है।
ज्ञात हो कि पालघर जिले में स्थित वसई तहसील में तुंगारेश्वर नामक ऊंचे पर्वत पर तुंगारेश्वर महादेव का मंदिर है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। अब इस मंदिर में भक्तों को जाने के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई रकम से अधिक एंट्री फीस चुकानी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग द्वारा जो रसीद छपवाई गई थी, उस पर ५८ रुपए लिखा था, अब उसे मिटाकर उस पावती पर ६४ रुपए का स्टैंप मारकर प्रति व्यक्ति से ६४ रुपए वसूले जा रहे है।
२ वर्ष पहले प्रवेश शुल्क था कम
तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में जाने वाले पर्यटकों से लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क को राज्य सरकार ने दो साल पहले कम किया था। यहां पहले पर्यटकों से ५८ रुपए प्रवेश शुल्क लिए जाते थे, जिसे घटाकर राज्य सरकार ने वर्ष २०२३ में कम कर दिया था, किंतु वन विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां पर भक्तों से ६४ रुपए वसूल किए जा रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताते हुए वन विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ देश में भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ये वन विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार करके सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।
लगता है वसई-विरार शहर मुगल साम्राज्य बन गया है, जहां पहले मुगल बादशाह हिंदुओं से देवदर्शन के लिए कर वसूलते थे। वैसा ही अब यहां हो रहा है। एक तरफ भाजपा हिंदुत्ववादी पार्टी बनने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ तुंगारेश्वर मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं से ६४ रुपए वसूले जा रहे है। जबकि केंद्र और राज्य में और वसई-विरार में भी बीजेपी की सत्ता होने के बाद भी श्रद्धालुओं से अत्यधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।
– सुरेंद्र सिंह राज (शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उत्तर भारतीय
वसई-विरार
तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में वन विभाग राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रवेश शुल्क से अधिक एंट्री फीस वसूल कर रहा है। हमने जब इस बारे में वहां उपस्थित अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां इतनी ही फीस है। जाना है तो जाइए नहीं तो बाहर निकलिए।
– राजकुमार पांडे
(उर्मिला फाउंडेशन अध्यक्ष )