मुख्यपृष्ठनए समाचारजकात की जगह पर बसेंगे धारावीकर! अडानी की झोली जाएगी मुलुंड की...

जकात की जगह पर बसेंगे धारावीकर! अडानी की झोली जाएगी मुलुंड की जगह, मनपा ने शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव का दिया जवाब

रामदिनेश यादव / मुंबई
धारावी के विकास को लेकर शिंदे सरकार बड़े पैमाने पर साजिश का समर्थन कर रही है। धारावी में रहने वाले लगभग १५ लाख लोगों को तितर-बितर करने की योजना है। इनमें से ज्यादातर लोगों को धारावी से हटाकर मुंबई के अलग-अलग कोने में फेंकने की प्लानिंग सरकार और अडानी समूह की ओर से प्रतीत हो रही है। धारावी के ज्यादातर लोगों को मुलुंड के पास डंपिंग ग्राउंड से सटे जकात की जगह पर बसाया जाएगा। वहां लगभग ५ एकड़ जगह में अडानी समूह धारावीकरों के लिए फ्लैट बनाने वाला है। मनपा ने भी मुलुंड में अदानी समूह को ५ एकड़ जगह देने के लिए शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव को सकारात्मक जवाब दिया है। इस बात का खुलासा एक आरटीआई के तहत हुआ है, जिसमें मुलुंड की जगह को लेकर तमाम जानकारी मांगी गई थीं।
मनपा आयुक्त यह जगह अडानी समूह को देने के पक्ष में दिख रहे हैं। शहरी विकास विभाग को उन्होंने तत्काल निर्णय लेने का सुझाव भी दिया है। यह १८ एकड़ जगह मनपा के जकात विभाग के लिए दी गई है। अब इस जगह को धीरे-धीरे अडानी समूह को दिए जाने की साजिश का खुलासा हुआ है। इसी के साथ भाजपा के नेताओं के झूठे बयान से भी पर्दा उठ गया है, जिसमें उन्होंने मुलुंड में एक इंच जगह भी अडानी समूह को नहीं दिए जाने की बात कही थी। इस आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार यह जगह निश्चित ही अडानी की झोली में जाने वाली है और यहां डंपिंग ग्राउंड से सटे जकात नाके की जगह पर धारावीकरों को बसाया जाएगा, ऐसा स्पष्ट होता दिख रहा है।
मुलुंड की अन्य जगहों पर भी अडानी की नजर
मनपा ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए मुलुंड में १८ एकड़ में से पांच एकड़ भूमि देने के लिए शहरी विकास विभाग, महाराष्ट्र राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है। शेष १० एकड़ भूमि उक्त परियोजना के कार्य के पूरा होने के बाद सौंपने की बात कही है। आरटीआई दायर करने वाले अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सागर देवरे ने कहा कि मुलुंड में ४१.६ एकड़ भूमि डंपिंग ग्राउंड सुधार के लिए दी गई है और जून २०२५ के बाद इसे भी मुलुंड रिक्लेमेशन की जगह धारावी पुनर्वास परियोजना के लिए दी जाएगी।
झूठ बोल रही है भाजपा
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया और मिहिर कोटेचा ने चुनाव प्रचार के दौरान गलत सूचना पैâलाई थी। देवरे ने कहा कि २ जुलाई, २०२४ को प्राप्त आरटीआई के जवाब में मनपा आयुक्त भूषण गगरानी के पत्र की एक प्रति प्रदान की है, जिसमें उन्होंने मुलुंड में स्थित मनपा की खार भूमि धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए देने को कहा है। मुंबई में मनपा के पास मुलुंड जकात नाका, दहिसर चेक नाका, मानखुर्द ऑक्ट्राय नाका कुल ४६ एकड़ जमीन है।

अन्य समाचार