मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति`धारावी द स्ट्रीट ऑफ स्ट्रगल' बयां करती है झोपड़ी निवासियों के संघर्ष...

`धारावी द स्ट्रीट ऑफ स्ट्रगल’ बयां करती है झोपड़ी निवासियों के संघर्ष की कहानी  

सामना संवाददाता / मुंबई

धारावी एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी हमेशा से ही चर्चाओं का केंद्र रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र, यहां की गरीबी, अशिक्षा, संस्कृति, क्राइम रेट तथा अन्य सारी विविधताओं को लेकर धारावी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इसके बावजूद किन्हीं न किन्हीं कारणों से धारावी का नाम सुर्खियों में रहा है। ऐसे में धारावी में व्याप्त स्वछता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और आवास जैसे सामाजिक आर्थिक मुद्दों को एक 17 वर्षीय युवक ने डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोगों के समक्ष पेश करने का प्रयास किया है।
सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर इन दिनों धारावी को लेकर एक ऐसा वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें धारावीकरों के संघर्ष, उनकी परेशानियां, शिक्षा आदि को लेकर एक आम यानि एक आम धारावीकर से राय जानी गई है। दरअसल, मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के सत्रह वर्षीय छात्र अनंत भरतीया ने धारावी पर एक सम्मोहक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) का निर्देशन और निर्माण किया है। इस डॉक्यूमेंट्री में धारावी में व्याप्त अपर्याप्त स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और आवास जैसे सामाजिक-आर्थिक मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला को नजदीक से छुआ है, जो कि धारावी जीवन का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करती है। इसमें निवासियों, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों के साक्षात्कार शामिल हैं।
अनंत का लक्ष्य इस वृत्तचित्र के माध्यम से युवाओं को धारावी समुदाय में स्वयंसेवा करने और सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। उनका यह प्रयास जहां धारावी की वास्तविकता को दर्शाता है, वहीं यहां हो रही शिक्षा व परवरिश के साथ-साथ अपर्याप्त स्वच्छता, स्वास्थ तथा निवास के संदर्भ में जागरुकता भी फैलाता है। अनंत के इस प्रयास की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है। इतनी छोटी सी उम्र मेंं अनंत द्वारा किया गया यह प्रयास धारावी के उन नवयुवकों को और अधिक प्रेरणा देता है, जो धारावी जैसी बस्ती में रहकर कुछ अच्छा करने की मंशा रखते हैं। अनंत के इस वीडियो को देखने के लिए https://youtu.be/Wbw7EWmSjZY क्लिक किया जा सकता है। अनंत ने लिंक पर क्लिक कर लोगों से उन्हें और अधिक प्रेरित किए जाने की विनंती की है।

अन्य समाचार