मुख्यपृष्ठग्लैमरधर्मेंद्र की रिक्वेस्ट

धर्मेंद्र की रिक्वेस्ट

कहते हैं जैसा मौका हो इंसान को वैसा काम करना चाहिए, लेकिन अब यह बात पैपराजियों को कौन समझाए। बीते दिनों ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार के निधन की खबर सुन जहां तमाम लोग स्तब्ध हो गए, वहीं शोक में डूबे धर्मेंद्र मनोज कुमार के अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धर्मेंद्र पैपराजियों से हाथ जोड़कर विनती करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में मनोज कुमार का अंतिम दर्शन कर वापस लौटते हुए धर्मेंद्र को देख पैपराजियों ने उन्हें इस कदर घेर लिया जैसे गुड़ को देख मक्खी। वीडियो में लोगों के बीच घिरे धर्मेंद्र उनसे हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहते नजर आए कि प्लीज मुझे गाड़ी में बैठ जाने दो। खैर, इस उम्र में धर्मेंद्र का इस तरह रिक्वेस्ट करना लोगों को रास नहीं आया। एक यूजर ने पैपराजी की क्लास लगाते हुए कहा, ‘क्यों परेशान करते हो भाई उनकी ऐज का रखो खयाल।’ दूसरे ने लिखा, ‘तुम लोग खुद से भी समझा करो कभी।’

अन्य समाचार