अपनी चुलबुली अदाओं से पैंâस को अपना दीवाना बना लेनेवाली मनीषा रानी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैप सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही हैं। ‘हिप हॉप-२’ शो में राघव जुयाल के साथ फ्लर्ट करनेवाली मनीषा रानी इस बार रोहित शेट्टी के लिए शो में ‘आरा हिले छपरा हिले, दूर-दूर के लड़का हिले, एक अदा हमरी ये जालिम, कश्मीर से कलकत्ता हिले, हिले न शेट्टी जी के दिल का ये कमरा, कोई सिंघम से संगम कराय दियो हमका।’ को रैप स्टाइल में गाने के बाद कहती हैं, ‘अरे डीजे गलत गाना बजा दिए यार, मेरा मैच नहीं किया है पूरा। गलत हो गया इसका म्यूजिक गलत है। थोड़ा बाबू ढंग से।’ इस पर मलाइका अरोरा ने कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए जाती हूं वहां पर और मैं बजाती हूं।’ इसके बाद दोबारा रैप गानेवाली मनीषा के इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, ‘सारा मूड खराब कर दिया डीजेवाला बाबू ने।’ दूसरे ने लिखा, ‘डीजे वाले को कुछ नहीं आता।’ एक और ने लिखा, ‘रानी तो रानी है।’ एक ने लिखा, ‘ढिंचैक रानी।’