चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब जिताने में खास भूमिका निभाने वाले करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। धोनी को गुरुवार शाम को टीम के कप्तान के रूप में फिर से नियुक्त किया गया, क्योंकि झतुराज गायकवाड चोट के कारण बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। बता दें कि गायकवाड दो साल के अंतराल के बाद सीएसके टीम की कमान संभाल रहे हैं। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी घोषणा की। सीएसके अभी अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद धोनी को फिर से कप्तान नियुक्त किया गया, जिन्होंने पिछले साल अपने शानदार तरीके से यह जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, पिछले मैच में रुतुराज के चोटिल होने के कारण वह बाकी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि धोनी ने शुरुआत से ही टीम की अगुआई की थी, उसके बाद कुछ समय के लिए रवींद्र जडेजा ने टीम की अगुआई की, उसके बाद ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया गया।