सामना संवाददाता / मुंबई
कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्री धनंजय मुंडे के गैरहाजिर रहने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने अजीत पवार और धनंजय मुंडे पर निशाना साधा है। धनंजय मुंडे कल की मंत्रिमंडल बैठक में अनुपस्थित थे। इस पर अंजली दमानिया ने सवाल किया कि क्या अजीत पवार ने उनका इस्तीफा लिया है? अगर ऐसा हुआ है तो यह खुशी की बात है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई, लेकिन इस बैठक में मंत्री धनंजय मुंडे नहीं आए। इस मुद्दे पर अंजली दमानिया ने सवाल करते हुए कहा कि अगर वे कल की बैठक में भी अनुपस्थित थे तो क्या उनका इस्तीफा लिया गया है? पिछली बार कहा गया था कि वे आंखों की सर्जरी के कारण बैठक में नहीं आए थे, लेकिन अगर कल भी वे अनुपस्थित थे तो इसके कारण क्या हैं? यह अजीत पवार को स्पष्ट करना चाहिए। अंजली दमानिया ने संतोष देशमुख हत्या मामले में भाजपा विधायक सुरेश धस पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब वे सुरेश धस के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहतीं, क्योंकि उनकी विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। सुप्रिया सुले द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करना अच्छा है, लेकिन इस मुलाकात का अब तक कोई असर नहीं दिखा है। संतोष देशमुख हत्या मामले में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। पुलिस को ९ दिसंबर को मिले दो मोबाइल का डेटा अभी तक नहीं मिला है। सीडीआर भी नहीं मिला। डेटा रिकवर करने में दो महीने से ज्यादा का समय हो गया, फिर भी कुछ हासिल नहीं हुआ।