मुख्यपृष्ठग्लैमरहरकत रास नहीं आई

हरकत रास नहीं आई

अपनी गर्म मिजाजी को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बनी रहनेवाली जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंची एक पैंâस का हाथ पकड़कर उसे झिड़क देती हैं। दरअसल, प्रेयर मीट में सामने खड़ी महिलाओं से जया बातचीत कर रही थीं, तभी पीछे से एक महिला फैन उनके कंधे पर हाथ से थपथपाकर उन्हें अपनी ओर देखने के लिए कहती है। कंधे पर किसी का हाथ लगने पर हाथ की तरफ मुड़ी जया बच्चन उसका हाथ पकड़कर उसे झटक देती हैं। इसके बाद वीडियो बना रहे महिला के पति और महिला दोनों उन्हें हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। खैर, इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा, ‘मुझे उन कपल के लिए बुरा लग रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मौत को छूकर टक से वापस आ गईं आंटी, वरना गई थीं आज।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘फोटो खिंचवाते ही क्यों हैं लोग इनके साथ।’

अन्य समाचार