मुख्यपृष्ठग्लैमररास नहीं आई तस्वीरें

रास नहीं आई तस्वीरें

जिंदगी को अपने अंदाज से जीनेवाली संजीदा शेख ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैस के साथ क्या शेयर कीं ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। हालांकि, संजीदा की तस्वीरें कुछ फैंस को बेहद पसंद आई, जबकि कुछ को उनकी तस्वीरें तनिक भी रास नहीं आईं। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में वहीदा का किरदार निभानेवाली संजीदा शेख ने आमिर अली के प्यार में गिरफ्तार होने के बाद उनसे विवाह किया था। आमिर से अलग होने के बाद अपनी बेटी आयरा अली को अपनी सबसे बड़ी ताकत माननेवाली संजीदा की तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘रोजे रख रही हैं या सिर्फ फोटोशूट चल रहा है।’

अन्य समाचार