कहते हैं ‘दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम’ और यह कहावत किम शर्मा पर एकदम सटीक बैठती है क्योंकि ऑडिशन के दौरान करण जौहर ने उनसे सवाल करते हुए कहा था कि तुम हीरोइन क्यों बनना चाहती हो, जिसका खुलासा उन्होंने एक बातचीत में किया है। इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता न होने के बावजूद फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू करनेवाली किम ने बताया कि फिल्में मेरे लिए कभी प्रायोरिटी नहीं रहीं। ग्लैमर की दुनिया से अनजान किम १८ वर्ष की उम्र में फिल्म ‘मोहब्बतें’ का ऑडिशन देने पहुंची तो एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बार ऑडिशन देनेवाली किम ने बताया कि करण ने उनसे कहा, ‘तुम्हें डांस करना नहीं आता, डायलॉग बोलना नहीं आता, क्यों हीरोइन बनना चाहती हो?’ तब मैंने कहा कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहती और मैं ये सिर्फ इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मुझे यहां आने के लिए कहा गया था। खैर, आदित्य चोपड़ा द्वारा तीसरा ऑडिशन लेने के बाद किम उन्हें पसंद आ गई थीं।