बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए, लेकिन ५८ गेंदों पर फिफ्टी पूरा करनेवाले आर. अश्विन की बल्लेबाजी को देख लोग ताली बजाने को मजबूर हो गए। केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को इतनी आसानी से खेला, जिसे देखकर किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। टीम इंडिया ने १४४ रन के स्कोर पर राहुल का विकेट गंवाया था, लेकिन आर. अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर १०० रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया के स्कोर को २५० रनों के पार पहुंचा दिया। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाज ६-६ रन बनाकर आउट हो गए, वहीं शुभमन गिल अपना खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का काम जरूर किया। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन का यह १४वां फिफ्टी था। इतना ही नहीं, अश्विन टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ८वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ५० या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।