मुख्यपृष्ठग्लैमरहो गया न हमसे प्यार

हो गया न हमसे प्यार

अपनी हाजिर जवाबी और अपनी बातों के साथ अदाओं से लोगों का दिल जीतनेवाली मनीषा रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे राघव जुयाल के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। शो ‘हिप हॉप-२’ में राघव जुयाल की जगह लेनेवाली मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे राघव के लिए शायरी बोलती नजर आ रही हैं। राघव को देखते हुए वे कहती हैं, ‘आपका स्लो मोशन देखकर पूरा सिस्टम स्लो हो गया। हम बता नहीं पा रहे हैं पर अंदर कुछ तो हो गया।’ मनीषा के इस शेर को सुनने के बाद राघव ने उनकी वाहवाही करते हुए कहा कि जैसी तुम हो, बिल्कुल ईमानदार वैसे ही रहना, ऐसे ही होगा।’ इसके बाद राघव से मनीषा पूछती हैं, ‘ये बताइए, आपको हमसे तो प्यार नहीं हो गया है?’ जिसे सुनने के बाद वहां उपस्थित लोग हंस पड़ते हैं। राघव से ‘बिल्ला शॉट’ करवानेवाली मनीषा रानी के लिए अंत में मलाइका कहती हैं, ‘मनीषा रानी, तू भी कमाल की है।’ वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘राघव को प्यार हुआ या नहीं लेकिन हमें तो हो गया आपसे प्यार।’ दूसरे ने लिखा, ‘मनीषा रानी का जलवा छा गया और हर किसी को भा गया।’

अन्य समाचार