मुख्यपृष्ठनए समाचारदीदी की मांग ... दोषी को मिले `सजा-ए-मौत'

दीदी की मांग … दोषी को मिले `सजा-ए-मौत’

महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में हाई कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार
आरजी कर रेप-हत्या कांड मामले में दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सरकार ने मांग की है कि दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की बजाय फांसी की सजा मिले। वहीं हाई कोर्ट के जस्टिस देवांग्शु बसाक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले को लेकर याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है। सोमवार को सियालदह कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके तुरंत बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की। ममता ने कहा कि वो ट्रायल कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वो दोषी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करेंगी।
बता दें कि आरजी कर अस्पताल (कोलकाता) में महिला डॉक्टर के रेप-हत्या के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है। डॉक्टरों ने मामले में कठोरतम सजा की मांग की। गौरतलब है, घटना को लेकर देशभर में डॉक्टरों ने न्याय-सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था।
उम्रकैद काफी नहीं
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या के केस में दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा न सुनाए जाने पर पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, `आज महिला का परिवार और हम सब दुखी हैं। इतना बड़ा केस दुर्लभतम नहीं कहा गया जो न्यायतंत्र की असंवेदनशीलता है।’

 

 

अन्य समाचार