मुख्यपृष्ठग्लैमरनहीं भायी फैंस के साथ बदतमीजी

नहीं भायी फैंस के साथ बदतमीजी

अपने मनपसंद कलाकारों को देखने के बाद फैंस अकसर उनके साथ सेल्फी, फोटो या फिर उन्हें अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के लिए बेताब हो जाते हैं। बेटी राहा का दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट करनेवाली आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर आलिया को अपने बीच पाकर खुशी के मारे फैंस के बीच आलिया के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। ऐसे में आलिया के साथ सेल्फी लेने के लिए एक फैन उनके करीब आया, लेकिन ये क्या फैन को करीब आते देख उनके बॉडीगार्ड ने फैन की शर्ट को पकड़ते हुए उसे घसीटते हुए आलिया से दूर कर दिया। बॉडीगार्ड की ये हरकत आलिया को न केवल नागवार गुजरी, बल्कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को ऐसा करने से मना करते हुए उससे कहा, ‘किसी के साथ ऐसा मत करो, किसी को टच मत करो।’ खैर, इसके बाद आलिया ने खुद उस फैन को अपने पास बुलाकर उसके साथ फोटो क्लिक करवाई। आलिया का अपने फैंस के प्रति ये बर्ताव देखकर फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अन्य समाचार