दल में दो भूमिका लेकर नहीं चला जाता
सामना संवाददाता / मुंबई
बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हुई हत्या के बाद से ही विपक्ष महायुति में मंत्री धनजंय मुंडे के खिलाफ हमलावर है। इसके साथ ही सर्वदलीय विधायक, पदाधिकारी और कई संगठन इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब अजीत पवार द्वारा रविवार को दिए गए बयान के बाद महायुति में मुंडे के इस्तीफे को लेकर मतभेद शुरू हो गया है। घाती गुट के मंत्री संजय सिरसाट ने कहा है कि दल में दो भूमिका लेकर नहीं चला जाता है।
मस्साजोग के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले से राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। देशमुख परिवार को न्याय दिलाने और धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग करने वाले भाजपा विधायक सुरेश धस ने मंत्री मुंडे से मुलाकात की है। इसके बाद से ही तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है। एक ओर जहां मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है, वहीं दूसरी ओर खुद सुरेश धस पर भी धनंजय मुंडे को एक मामले में मदद करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। हालांकि, धस ने स्पष्टीकरण दिया है कि वे धनंजय मुंडे की सर्जरी के बाद उनकी तबीयत पूछने के लिए मिलने गए थे। दूसरी ओर धनंजय मुंडे के इस्तीफे के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि सिंचन घोटाले के आरोपों के समय उन्होंने इस्तीफा दिया था इसलिए इस्तीफा देना है या नहीं, यह धनंजय मुंडे को स्वयं तय करना चाहिए। उनके बयान ने कई लोगों की भौहें चढ़ा दी हैं। अब मंत्री संजय शिरसाट ने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।
फडणवीस ने दादा के पाले में डाला था गेंद
इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दादा के पाले में गेंद डालते हुए कहा था कि इस्तीफे का निर्णय अजीत पवार का है। अब अजीत पवार कह रहे हैं कि धनंजय मुंडे को नैतिकता दिखानी चाहिए। हालांकि, पार्टी प्रमुख के रूप में अजीत पवार को ही यह निर्णय लेना चाहिए। इस तरह की बातें राजनीतिक हलकों में की जा रही हैं।
अजीत पवार को लेना चाहिए इस्तीफे का निर्णय
महायुति सरकार के मंत्री और घाती गुट के नेता संजय शिरसाट ने अजीत पवार के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में दोहरी स्थिति नहीं अपनाई जा सकती। किसे हटाना है यह तय करने का अधिकार उन्हें (पार्टी नेतृत्व) को है। पार्टी के नेताओं को यह निर्णय लेना चाहिए। अजीत पवार को ही धनंजय मुंडे के इस्तीफे का निर्णय लेना चाहिए।